आज का ₹70,000 अगले 5 साल बाद के कितने रुपये के बराबर कहलाएगा? समझें मुद्रा की घटती वैल्यू

आज का ₹70,000 अगले 5 साल बाद के कितने रुपये के बराबर कहलाएगा? समझें मुद्रा की घटती वैल्यू

Image Source : FILE

मुद्रा की वैल्यू महंगाई के साथ-साथ घटती चली जाती है। इसमें समय के साथ-साथ बदलाव आता जाता है।

Image Source : FILE

सेबी के मुताबिक, देश में औसतन 6-7 प्रतिशत सालाना दर के आस-पास महंगाई में बढ़ोतरी देखी गई है।

Image Source : FILE

7 प्रतिशत सालाना महंगाई की बढ़ोतरी के आधार पर आज के 70,000 रुपये को 5 साल बाद की रकम के बराबर वैल्यू में समझ सकते हैं।

Image Source : FILE

सेबी इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के मुताबिक, 7% की महंगाई दर से कैलकुलेट करने पर आज का 70,000 रुपया अगले 5 साल बाद के ₹98,178.62 के बराबर कहलाएगा।

Image Source : FILE

यानी जिस चीज के लिए आप आज ₹50,000 खर्च कर रहे हैं, अगले पांच साल बाद इसी चीज के लिए आपको ₹98,178.62 खर्च करने पड़ जाएंगे।

Image Source : FILE

Next : 1000 रुपये की SIP से बनाएं 3 करोड़ रुपये, जानें कैलकुलेशन