महंगाई के साथ-साथ दुनिया की हर करेंसी की वैल्यू भी बदलती चली जाती है।
Image Source : FILE सेबी के मुताबिक, भारत में औसतन 7 प्रतिशत सालाना दर के आस-पास से महंगाई में इजाफा देखा गया है।
Image Source : FILE इस आधार पर आज के 1800 रुपये को 10 साल बाद की रकम के बराबर वैल्यू में समझा जा सकता है।
Image Source : FILE SEBI के इन्फ्लेशन कैलकुलेटर के मुताबिक, 7 प्रतिशत की महंगाई के बढ़ने की दर से कैलकुलेट करें तो आज का 1800 रुपया 10 साल बाद के ₹3,540.87 के बराबर होगा।
Image Source : FILE इस तरह समय के साथ मुद्रा में हुए इस बदलाव से वस्तुओं या सेवाओं की कीमत में भी बढ़ोतरी होती चली जाती है।
Image Source : FILE Next : SBI की 1777 दिनों वाली ग्रीन रुपी टर्म डिपोजिट में ₹1,77,700 करेंगे डिपोजिट तो आखिर में कितना मिलेगा?