अनुशासन में रहकर म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये निवेश कर आप भी एक तय समय में करोड़पति बन सकते हैं।
Image Source : FILE म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन कम से कम औसतन 12 प्रतिशत रिटर्न भी मानकर चलें तो आप 10 साल में करोड़पति बन सकते हैं।
Image Source : FILE बजाज कैपिटल करोड़पति कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपको अगले 10 साल में करोड़पति बनना है और सालाना रिटर्न 12% ही मान लें तो आपको कम से कम ₹43,041 की एसआईपी करानी होगी।
Image Source : FILE कैलकुलेट करने पर पता चलता है कि 10 साल में आपकी तरफ से किया गया कुल निवेश ₹51,64,920 है, जबकि रिटर्न के तौर पर आपको 10 साल में ₹48,35,186 मिलेंगे।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, 10 साल बाद आपके पास कुल ₹1,00,00,106 होंगे। यानी आप करोड़पति बन चुके होंगे।
Image Source : FILE अगर रिटर्न 12% से बहुत ज्यादा मिलता है तो आपकी रकम काफी ज्यादा भी हो सकती है।
Image Source : FILE Next : Post Office की KVP स्कीम में ₹5,00,000 जमा कराएं तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे