म्यूचुअल फंड एसआईपी में आपको हर महीने एक तय राशि निवेश करनी होती है। आप अपनी सैलरी में से कुछ पैसा बचाकर यहां डाल सकते हैं।
Image Source : pixabay लॉन्ग टर्म में म्यूचु्अल फंड से काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। वेल्थ मैनेजर्स के अनुसार म्यूचुअल फंड से आप 16% का एवरेज रिटर्न पा सकते हैं। हालांकि, कई सारे ऐसे फंड्स हैं, जिन्होंने 2023 में 50% से भी ज्यादा रिटर्न दिया है।
Image Source : pixabay आप एनुअल स्टेप अप के जरिए कम समय में काफी बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। इसमें आपको हर साल अपनी मंथली एसआईपी की रकम में थोड़ा इजाफा करना होता है।
Image Source : pixabay मान लीजिए आप ₹10,000 महीने की SIP से अपना निवेश शुरू करते हैं और आप हर साल अपनी SIP में 20% का इजाफा करते हैं। यानी इस साल ₹10,000 महीने की SIP तो अगले साल ₹12000 महीना और फिर उसके अगले साल ₹14,400 महीना...
Image Source : pixabay इस तरह 16% सालाना के अनुमानित रिटर्न के हिसाब से आप सिर्फ 12 साल में करोड़पति बन जाएंगे।
Image Source : pixabay इस तरह 12 साल में आपके पास कुल 1.02 करोड़ रुपये का फंड जमा हो जाएगा। इसमें आपके द्वारा निवेश की गई रकम ₹47,49,660 होगी। वहीं, आप अपने निवेश पर ₹55,48,757 रुपये का ब्याज कमाएंगे।
Image Source : pixabay Next : घर खरीदना है? ये सरकारी बैंक दे रहे सबसे सस्ता होम लोन