कंपनी कम देती है सैलरी? चिंता ना करें फिर भी बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे

कंपनी कम देती है सैलरी? चिंता ना करें फिर भी बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे

Image Source : file

भारत में अधिकांश लोगों की सैलरी 30,000 रुपये प्रति माह के करीब है। ऐसे में कभी बड़े सपने देखने का कॉन्फिडेंस आ ही नहीं पाता।

Image Source : file

कम सैलरी में कोई कैसे अमीर होने या करोड़पति बनने के सपने देख सकता है। लेकिन SIP में किया गया छोटा-छोटा निवेश आपको लॉन्ग टर्म में करोड़पति बना सकता है।

Image Source : file

आप 7000 रुपये महीने से भी निवेश शुरू करें, तो 16 साल में करोड़पति बन सकते हैं। म्यूचुअल फंड एसआईपी में 12% सालाना औसत रिटर्न आसानी से मिल जाता है।

Image Source : file

आप 15% एनुअल स्टेप अप के साथ 7,000 रुपये महीने से SIP शुरू करें, तो 16 साल में आपके पास 1,00,64,971 रुपये का फंड होगा।

Image Source : file

इस फंड में 46,80,268 रुपये आपकी निवेश राशि और 53,84,703 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file

Next : 25 साल की है उम्र 30वें साल करनी है शादी! हनीमून का बजट है ₹5 लाख! आज से करें सिर्फ इतने की मंथली SIP