10 साल में चाहिए 1 करोड़ रुपये? करें यह काम

10 साल में चाहिए 1 करोड़ रुपये? करें यह काम

Image Source : pixabay

आप हर महीने अपनी बचत को निवेश करके लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आप करोड़पति भी बन सकते हैं।

Image Source : pixabay

म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेश का एक अच्छा तरीका है। आप हर महीने अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा यहां डाल सकते हैं।

Image Source : file

म्यूचुअल फंड लॉन्ग टर्म में आसानी से 12 फीसदी का औसत रिटर्न दे देते हैं।

Image Source : file

MF SIP में आप एनुअल स्टेप अप भी कर सकते हैं। इसमें आपको हर साल अपनी मंथली एसआईपी की रकम में कुछ तय प्रतिशत का इजाफा करना होता है।

Image Source : file

अगर आप 10 साल में 1 करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं, तो आप 30,000 रुपये महीने की SIP शुरू कर सकते हैं।

Image Source : file

साथ ही आपको इस एसआईपी में 10% एनुअल स्टेप अप करना होना। यानी हर साल मंथली SIP को 10% बढ़ाना होगा।

Image Source : file

इस तरह 10 साल में आपके पास कुल 1,01,22,979 रुपये का फंड होगा। इसमें 43,85,506 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file

Next : SBI से ₹10 लाख कार लोन 5 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI?, कितना ज्यादा बैंक को लौटाएंगे आप