क्रेडिट कार्ड यूजर्स इन 5 बातों को अनदेखा न करें, करेंगे तो पछताएंगे

क्रेडिट कार्ड यूजर्स इन 5 बातों को अनदेखा न करें, करेंगे तो पछताएंगे

Image Source : File

कैश निकालना: कभी भी क्रेडिट कार्ड से कैश नहीं निकालें। इस पर बैंक 40 फीसदी तक ब्याज वसूलते हैं।

Image Source : File

क्रेडिट लिमिट से ज्यादा खर्च करना: क्रेडिट कार्ड लिमिट से ज्यादा खर्च करने पर ओवर-लिमिट पैनल्टी लगती है।

Image Source : File

क्रेडिट कार्ड बिल समय पर ना देना: क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं देने पर बैंक पेनल्टी और ब्याज वसूलते हैं। समय पर बिल भरें।

Image Source : File

इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करना: क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करने पर फॉरेन करेंसी मार्क-अप फीस वसूलते हैं। इससे बचना चाहिए। इसके बदले फॉरेक्स कार्ड लें।

Image Source : File

पिछले पूरा बिल दिए बिना नए ट्रांजैक्शन करना: ऐसा करने पर आप कर्ज के जाल में फंसते चले जाएंगे। इससे आपकी वित्तीय स्थिति खराब हो जाएगी।

Image Source : File

Next : त्योहारी सीजन में कार खरीदने की तैयारी, जानें किस बैंक में 5 लाख के लोन पर सबसे कम EMI