Credit Card स्टेटमेंट में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, आएंगे बहुत काम नहीं होंगे परेशान

Credit Card स्टेटमेंट में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, आएंगे बहुत काम नहीं होंगे परेशान

Image Source : FILE

अकाउंट ओवरव्यू और क्रेडिट लिमिट पर गौर करना चाहिए। यह चेक करें कि आपने जो खर्च किया है वह स्टेटमेंट आ रहा है या नहीं। अकाउंट ओवरव्यू से आपके खर्च की पूरी हिस्ट्री जानने को मिलती है। क्रेडिट लिमिट से अपडेटेड रहें।

Image Source : FILE

पेमेंट बकाया डेट और कुल पेमेंट अमाउंट का जरूर ख्याल करें। समय पर बिल पेमेंट कर देने से आपको पेनाल्ट नहीं लगती और न ही एक्स्ट्रा चार्ज लगता है।

Image Source : FILE

मिनिमम बकाया अमाउंट और बैंकिंग फीस पर जरूर गैर करें। इनमें देर से पेमेंट पर पेनाल्टी, ब्याज शुल्क, विदेशी मुद्रा मार्कअप शुल्क, नकद अग्रिम शुल्क आदि शामिल हो सकते हैं।

Image Source : FILE

ग्रेस पीरियड और लेंट पेमेंट नोटिस पर गौर करना चाहिए। इस पर चूकने से आपको ज्यादा भुगतान करने की नौबत आ सकती है।

Image Source : FILE

क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड के लिए कैशबैक या प्वाइंट और ट्रांजैक्शन से जुड़ी जानकारी को भी गंभीरता से चेक करें।

Image Source : FILE

Next : SIP Calculator: ₹15 लाख की कार पांच साल बाद कैश में खरीदने के लिए कितने की SIP आज से करनी होगी शुरू?