सालाना एनुअल मेंटेनेंस चार्ज: क्रेडिट कार्ड पर बैंक सालाना मेंटेनेंस फीस वसूलते हैं। फ्री ऑफर एक साल में खत्म होने पर बैंक 500 से 3,000 रुपए तक सालाना फीस वसूलते हैं।
Image Source : Canva नकद निकालने का चार्ज: बैंक सभी क्रेडिट कार्ड पर कुछ कैश निकालने की सुविधा देते हैं। ज्यादातर बैंक कैश विड्रॉल पर 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक वसूल लेते हैं। साथ ही पहले दिन से ब्याज भी चार्ज करते हैं।
Image Source : Canva लेट पेमेंट चार्ज: समय पर बिल नहीं भुगतान करने पर बैंक लेट पेमेंट चार्ज वसूलते हैं। क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट बैलेंस को देखकर लेट फीस तय होती है। यह रकम बकाया राशि को देखते हुए तय की जाती है।
Image Source : Canva ओवरसीज ट्रांजेक्शन चार्ज: अगर आप क्रेडिट कार्ड का विदेश में इस्तेमाल करते हैं तो आपको ओवरसीज ट्रांजेक्शन चार्ज चुकान होता है।
Image Source : Canva बैलेंस ट्रांसफर चार्ज: अधिकांश बैंक क्रेडिट कार्ड पर बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देते हैं। बैलेंस ट्रांसफर के लिए बैंक एक चार्ज वसूलते हैं। साथ ही ब्याज भी लेते हैं।
Image Source : Canva तय लिमिट से ज्यादा खर्च पर चार्ज: अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के तय लिमिट से अधिक खर्च करते हैं तो आपको अतिरिक्त चार्ज चुकाना पड़ता है। क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते वक्त बीच-बीच में लिमिट का ध्यान रखें।
Image Source : Canva Next : शराब से होती है इन राज्यों की आधी कमाई, जानिए टॉप पर कौन