आरबीआई ने हाल ही में क्रेडिट कार्ड बिलिंग को लेकर नियम में बदलाव किया है।
Image Source : canva अब क्रेडिट कार्ड यूजर अपनी सुविधा के हिसाब से स्टेटमेंट डेट चुन सकता है।
Image Source : canva क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट डेट अपने मुताबिक करावने के लिए आपको बैंक को मेल, फोन या ब्रांच में जाकर सूचित करना होगा।
Image Source : canva इस नियम का सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपने कैश फ्लो के मुताबिक क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान की तिथि को तय कर सकत हैं।
Image Source : canva आप क्रेडिट कार्ड में ब्याज फ्री पीरियड को अधिकतम कर सकते हैं।
Image Source : canva Next : ये 6 बैंक दे रहे सबसे सस्ता Car Loan, प्रोसेसिंग फीस भी जीरो