जानें कितना होगा देश के पहले Water Metro का किराया, इन 15 रूटों पर भरेगी रफ्तार

जानें कितना होगा देश के पहले Water Metro का किराया, इन 15 रूटों पर भरेगी रफ्तार

Image Source : PTI

देश के पहले वॉटर मेट्रो की शुरुआत कोच्चि में होने वाली है।

Image Source : PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे। 15 रूटों को यह वॉटर मेट्रो कवर करेगी।

Image Source : PTI

आठ इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नौकाओं के साथ शुरू किया जा रहा है। यह वॉटर मेट्रो 10 द्वीपों को जोड़ेगा।

Image Source : PTI

यह कोच्चि के बैक वॉटर के माध्यम से सबसे सस्ती यात्रा प्रदान करेगा।

Image Source : PTI

कोच्चि मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर लोकनाथ बेहरा ने कहा कि 15 मार्गों पर चलाया जाएगा और 75 किलोमीटर की दूरी कवर होगी।

Image Source : PTI

सिंगल ट्रिप टिकट के अलावा, यात्री वॉटर मेट्रो में साप्ताहिक, मासिक और त्रैमासिक पास का भी लाभ उठा सकते हैं।

Image Source : PTI

वॉटर मेट्रो में इस्तेमाल होने वाले पास की कीमत क्रमश: 180,600 और 1,500 रुपये होगी।

Image Source : PTI

हर 15 मिनट में ये सर्विस उपलब्ध होगी, जिसका किराया 20 रुपये से लेकर 40 रुपये के बीच होगी।

Image Source : PTI

Next : समझदार लोग करते हैं पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में निवेश, क्या आप भी हैं इसमें शामिल