देश के पहले वॉटर मेट्रो की शुरुआत कोच्चि में होने वाली है।
Image Source : PTI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे। 15 रूटों को यह वॉटर मेट्रो कवर करेगी।
Image Source : PTI आठ इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नौकाओं के साथ शुरू किया जा रहा है। यह वॉटर मेट्रो 10 द्वीपों को जोड़ेगा।
Image Source : PTI यह कोच्चि के बैक वॉटर के माध्यम से सबसे सस्ती यात्रा प्रदान करेगा।
Image Source : PTI कोच्चि मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर लोकनाथ बेहरा ने कहा कि 15 मार्गों पर चलाया जाएगा और 75 किलोमीटर की दूरी कवर होगी।
Image Source : PTI सिंगल ट्रिप टिकट के अलावा, यात्री वॉटर मेट्रो में साप्ताहिक, मासिक और त्रैमासिक पास का भी लाभ उठा सकते हैं।
Image Source : PTI वॉटर मेट्रो में इस्तेमाल होने वाले पास की कीमत क्रमश: 180,600 और 1,500 रुपये होगी।
Image Source : PTI हर 15 मिनट में ये सर्विस उपलब्ध होगी, जिसका किराया 20 रुपये से लेकर 40 रुपये के बीच होगी।
Image Source : PTI Next : समझदार लोग करते हैं पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में निवेश, क्या आप भी हैं इसमें शामिल