4 करोड़ या उससे अधिक कीमत वाले घर खरीदने की होड़, सिर्फ 3 माह में बिके इतने हजार फ्लैट

4 करोड़ या उससे अधिक कीमत वाले घर खरीदने की होड़, सिर्फ 3 माह में बिके इतने हजार फ्लैट

Image Source : File

देश में महंगे और लग्जरी खरीदीने की जैसी होड़ मची है। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि जनवरी से मार्च तक 4 करोड़ रुपये या उससे अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री 10% बढ़ गई।

Image Source : File

देश के 7 प्रमुख शहरों में चार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य वाले घरों की कुल बिक्री 4,140 इकाई रही।

Image Source : File

दिल्ली-एनसीआर में चार करोड़ रुपये और उससे अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री 1,880 इकाइयों से घटकर 1,150 रह गई।

Image Source : File

मुंबई में 1,330 लक्जरी घर बिके जबकि साल भर पहले 1,150 घर बिके थे। पुणे में बिक्री 150 इकाई से कई गुना बढ़कर 700 इकाई हो गई।

Image Source : File

बेंगलुरु में लक्जरी घरों की बिक्री 70 इकाई से घटकर 10 पर आ गई।

Image Source : File

इसी तरह कोलकाता में भी बिक्री घटकर 70 रह गई। हालांकि मुंबई, पुणे और हैदराबाद में लक्जरी घरों की बिक्री बढ़ी है।

Image Source : File

इसी तरह हैदराबाद में भी लक्जरी घरों की बिक्री 380 से बढ़कर 800 हो गई।

Image Source : File

Next : 3 लाख सालाना इनकम तो भी Canara Bank देगा Car Loan, जानें 5 lakh के लोन पर कितनी बनेगी EMI?