बार-बार चेक करने से कम हो जाता है क्रेडिट स्कोर? जानें क्या है इसमें सच्चाई

बार-बार चेक करने से कम हो जाता है क्रेडिट स्कोर? जानें क्या है इसमें सच्चाई

Image Source : File

क्रेडिट स्कोर की इंक्वायरी दो तरह की होती है। पहली - सॉफ्ट और दूसरी हार्ड।

Image Source : File

जब भी कोई व्यक्ति अपना क्रेडिट स्कोर चेक करता है तो इसे सॉफ्ट इंक्वायरी कहा जाता है।

Image Source : File

इससे क्रेडिट स्कोर पर कुछ फर्क नहीं पड़ता है।

Image Source : File

जब कोई बैंक किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर चेक करता है तो इसे हार्ड इंक्वायरी जाता है।

Image Source : pexels

जब भी किसी बैंक की ओर से हार्ड इंक्वायरी की जाती है तो उस व्यक्ति क्रेडिट स्कोर 5 से 10 अंक कम हो जाता है।

Image Source : File

इस कारण बार-बार लोन की इंक्वायरी से बचना चाहिए।

Image Source : File

Next : Post Office की कौन सी स्कीम कराती हैं टैक्स बचत? रिटर्न भी दिलाती हैं शानदार