आज भी कुछ शेयर खबरों के दम पर जोरदार तेजी दिखा सकते हैं। अगर आप कुछ ऐसे ही स्टॉक की तलाश में हैं तो आज की लिस्ट तैयार हो गई है। हम आपको 5 ऐसे स्टॉक के बारे में बता रहें हैं, जिसमें आप पैसा लगाकर कमाई कर सकते हैं।
Image Source : File एनबीसीसी: सरकारी कपंनी एनबीसीसी को 229.81 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी काकीनाडा में आईआईएफटी के लिए नए परिसर का निर्माण करेगी। इस खबर के दम पर आज स्टॉक तेजी दिखा सकता है।
Image Source : File आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स: IRB ने फरवरी के लिए 352 करोड़ रुपये का टोल संग्रह दर्ज किया है, जो पिछले साल इसी महीने में 277.5 करोड़ रुपये के सकल टोल राजस्व की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। इस खबर से स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है।
Image Source : File ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया: ड्रेजिंग कंपनी को FY23 के लिए दक्षिणी नौसेना कमान कोच्चि से 64 करोड़ रुपये का वार्षिक रखरखाव ड्रेजिंग अनुबंध प्राप्त हुआ है। इस खबर का असर आज कंपनी के स्टॉक पर देखने को मिल सकता है।
Image Source : File पीएसपी प्रोजेक्ट्स: कंपनी को 123.38 करोड़ रुपये का ठेका मिला है, जिसमें अहमदाबाद में परियोजना "360" के निर्माण का ऑर्डर, अंजनी फाइनबिल्ड से, और अहमदाबाद में एक औद्योगिक शेड का डिजाइन और निर्माण शामिल है। आज इस स्टॉक में तेजी संभव है।
Image Source : File इंफोसिस: अग्रणी आईटी सेवा प्रदाता ने एसएपी इंटीग्रेटेड बिजनेस प्लानिंग (एसएपी आईबीपी) और इंफोसिस कोबाल्ट के साथ मोबिलिटी स्पेशलाइजेशन क्षेत्र में साझेदारी की है। इस खबर के दम पर आज इस स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है।
Image Source : File Next : इंस्टाग्राम में आया व्हाट्सएप जैसा मजेदार फीचर, क्या आपने किया इस्तेमाल