ऐसे चुनें अपने लिए बेस्ट Mutual Fund, रिटर्न बढ़ाने में मिलेगी मदद

ऐसे चुनें अपने लिए बेस्ट Mutual Fund, रिटर्न बढ़ाने में मिलेगी मदद

Image Source : file

एक अच्छा म्यूचुअल फंड चुनना हमेशा पेचीदा कार्य होता है,लेकिन आप कुछ बातों को ध्यान में रखकर ये काम आसानी से कर सकते हैं।

Image Source : file

कम से कम एक्सपेंस रेश्यो वाला म्यूचुअल फंड चुनना चाहिए। एक्सपेंस रेश्यो स्कीम चलाने के दौरान होने वाले खर्च को बताता है।

Image Source : file

हमेशा एक अच्छी विश्वसनीय एएमसी कंपनी से ही म्यूचुअल फंड खरीदना चाहिए।

Image Source : file

म्यूचुअल फंड खरीदने से पहले आपको अपनी रिस्क का मापना चाहिए कि आप कितना रिस्क उठा सकते हैं।

Image Source : file

जिस फंड को निवेश के लिए चुन रहे हैं उसका हमेशा एयूएम चेक करें। ये फंड की डाइवरफिकेशन की क्षमता को दर्शाता है।

Image Source : file

Next : Gold में निवेश करने के चार दमदार विकल्प