आधार-पैन से लिंक है या नहीं! 31 मार्च को Ban हो उससे पहले ऐसे करें चेक

आधार-पैन से लिंक है या नहीं! 31 मार्च को Ban हो उससे पहले ऐसे करें चेक

Image Source : File

सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Image Source : File

इसके बाद बाएं तरफ लिखे Quick links पर जाएं।

Image Source : File

इस पेज पर सबसे ऊपर एक हाईपरलिंक होगा जिस पर अंग्रेजी में (link-Aadhar Status) लिखा होगा।

Image Source : File

स्टेटस जानने के लिए link-Aadhar Status पर क्लिक करें।

Image Source : File

इस हाईपर लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपने पैन और आधार की डीटेल्स एंटर करनी होगी।

Image Source : File

'व्यू लिंक आधार स्टेटस' पर क्लिक कीजिए, इसके रिजल्ट में आपको पता चल जाएगा कि पैन आपके आधार से जुड़ा है या नहीं।

Image Source : File

अगर आधार और पैन लिंक नहीं कराया है तो तुरंत कराएं।

Image Source : File

Next : शेयर बाजार में झमाझम, इन शेयरों में हुई बंपर कमाई