एसबीआई फिलहाल 11.15% की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। कैलकुलेशन के हिसाब से 10 लाख रुपये लोन की पांच साल के लिए ईएमआई 21,817 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE पीएनबी में पर्सनल लोन की शुरुआती ब्याज दर 11.40% है। अगर आप 10 लाख रुपये लोन की पांच साल के लिए इस बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो मासिक किस्त (ईएमआई) 21,942 रुपये बनेंगे।
Image Source : FILE एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पर्सनल लोन पर फिलहाल बैंक 10.75% से 24% तक ब्याज वसूल रहा है। अगर आपको 10.75 प्रतिशत ब्याज पर 10 लाख रुपये लोन की पांच साल के लिए लोन मिलता है तो ईएमआई 21,618 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE आईसीआईसीआई बैंक फिलहाल 10.80% से 16.15% सालाना आधार पर पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है। 10.80% की शुरुआती दर पर 10 लाख रुपये लोन की पांच साल के लिए लोन लेने पर आपकी ईएमआई 21,643 रपये बनेगी।
Image Source : FILE इस तरह, इन चारों बड़ें बैंकों में शुरुआती ब्याज दर के आधार पर सबसे सस्ता पर्सनल लोन एचडीएफसी बैंक ऑफर कर रहा है, जबकि सबसे महंगा एसबीआई कर रहा है।
Image Source : FILE Next : Post Office RD में 10,000 रुपये महीना डालें तो 10 साल में कितना मिलेगा रिटर्न, जानें कैलकुलेशन