दूध दुनिया में सबसे सस्ता किस देश में मिलता है? जानें 1 लीटर का दाम, क्या है भारत का स्थान

दूध दुनिया में सबसे सस्ता किस देश में मिलता है? जानें 1 लीटर का दाम, क्या है भारत का स्थान

Image Source : FILE

ग्लोबलप्रोडक्टप्राइसेस डॉट कॉम ने अप्रैल 2024 के लिए 82 देशों के आधार पर दुनिया में सबसे सस्ती कीमत पर दूध की कीमत का डाटा जारी किया है।

Image Source : FILE

लेटेस्ट डाटा के मुताबिक, दुनिया में दूध की सबसे ज्यादा कीमत हॉन्गकॉन्ग में है जहां एक लीटर दूध के लिए औसतन 3.10 अमेरिकी डॉलर यानी 258.81 रुपये चुकाना होता है।

Image Source : FILE

डाटा के मुताबिक, 82 देशों में दुनिया में सबसे सस्ता दूध अर्जेंटीना में मिलता है। यहां एक लीटर की कीमत 0.42 डॉलर यानी 35.06 रुपये है।

Image Source : FILE

82 देशों की सूची में भारत का स्थान सस्ते दूध वाले देशों में पांचवें नंबर पर है। यहां एक लीटर की औसत कीमत 0.89 डॉलर यानी 74.29 रुपये है।

Image Source : FILE

सबसे सस्ते दूध की कीमत वाले देशों में अर्जेंटीना, ट्यूनिशिया, पोलैंड,बांग्लादेश और भारत का स्थान है।

Image Source : FILE

Next : बकाया ट्रैफिक चालान माफ या कम कराने का मौका, जानें कैसे