8 लाख से कम की इस कार ने छुड़ाए टाटा-मारुति के पसीने

8 लाख से कम की इस कार ने छुड़ाए टाटा-मारुति के पसीने

Image Source : file

एमजी मोटर्स की एमजी कॉमेट देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इस कार की कीमत सिर्फ 7.98 रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) से शुरू होती है और 10.63 लाख तक जाती है।

Image Source : file

एमजी कॉमेट तीन वेरिएंट्स में आती है। पेस, प्ले और प्लश

Image Source : file

एमजी इस समय कॉमेट पर ईयर एंड ऑफर लायी है। इसमें 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Image Source : file

यह कार डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आती है।

Image Source : file

हुंडई या मारुति कोई भी इतनी सस्ती ईवी कार नहीं ला पाई है। टाटा की टियागो ईवी की कीमत भी 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

Image Source : file

एमजी कॉमेट ईवी में 17.3kWh का बैटरी पैक है। इसकी ड्राइव रेंज 230 किलोमीटर है।

Image Source : file

एमजी कॉमेट की बैटरी को 0 से 100 फीसदी तक चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है। एमजी कॉमेट 42 बीएचपी की पीक पावर और 110 एनएम का टॉर्क देती है।

Image Source : file

एमजी मोटर का कहना है कि कॉमेट ईवी को एक महीने चलाने का खर्च सिर्फ 500 रुपये आता है।

Image Source : file

कॉम्पैक्ट साइज होने के वावजूद एमजी कॉमेट में 4 लोगों के बैठने के लिए सीट दी गई है। इस कार की लंबाई 3 मीटर से भी कम है।

Image Source : file

Next : Canara Bank में 5,00,000 रुपये की FD एक साल के लिए कराने पर कितना मिलेगा रिटर्न?