लोन पर खरीदना चाह रहे हैं कार? ये 6 बैंक ऑफर कर रहे सबसे कम ब्याज दर

लोन पर खरीदना चाह रहे हैं कार? ये 6 बैंक ऑफर कर रहे सबसे कम ब्याज दर

Image Source : file

कार एक डेप्रिशिएटिंग एसेट है। जैसे ही आपकी खरीदी कार शोरूम से उतरकर सड़क पर आती है, उसकी कीमत घटना शुरू हो जाती है। इसलिए कम अवधि का कार लोन लेना चाहिए।

Image Source : file

यूको बैंक कार लोन पर 8.45 से 10.55 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यहां कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है।

Image Source : file

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कार लोन पर 8.70 से 10.45 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यहां 1000 रुपये प्रोसेसिंग फीस है।

Image Source : file

केनरा बैंक 8.70 से 12.70 फीसदी ब्याज दर कार लोन पर पेश कर रहा है। यहां प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 0.25 फीसदी या अधिकतम 2500 रुपये है।

Image Source : file

बैंक ऑफ महाराष्ट्र कार लोन पर 8.70 से 13 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 0.25 फीसदी या 1000 से 15,000 रुपये के बीच है।

Image Source : file

पंजाब नेशनल बैंक कार लोन पर 8.75 से 10.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 0.25 फीसदी या 1000 से 1500 रुपये के बीच है।

Image Source : file

एसबीआई कार लोन पर 8.75 से 9.80 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। प्रोसेसिंग फीस 1500 रुपये तक है।

Image Source : file

Next : Driving License के लिए RTO के चक्कर काटने का झाम 1 जून से हो जाएगा खत्म, इन लापरवाही के लिए लगेगा मोटा जुर्माना