भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एड्रेस प्रूफ के बिना आधार का पता अपडेट (Address Update) करने का एक नया प्रोसेस बताया है।
Image Source : File अगर किसी आधार यूजर के पास आधार कार्ड में अपना पता अपडेट करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं हैं तो वह परिवार के मुखिया के पते का इस्तेमाल कर अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं।
Image Source : File आधार कार्ड का एड्रेस अपडेट करने के लिए परिवार के मुखिया का राशन कार्ड, मैरिज सर्टिफिकेट, पासपोर्ट जैसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है।
Image Source : File सबसे पहले आपको My Aadhaar पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाकर परिवार के मुखिया का ब्योरा अपडेट करना होगा। इसके बाद ये स्टेप फॉलो करने होंगे।
Image Source : File स्टेप 1: My Aadhaar पोर्टल पर जाकर आधार अपडेट का प्रोसेस चुनें।
Image Source : File स्टेप 2: अब आधार एड्रेस अपडेट के विकल्प को चुनें।
Image Source : File स्टेप 3: यहां आपको परिवार के मुखिया यानी ‘Head of Family’ का आधार नंबर डालना होगा।
Image Source : File स्टेप 4: अब परिवार के मुखिया के साथ संबंध बताने के लिए दस्तावेज की कॉपी अपलोड करें।
Image Source : File स्टेप 5: आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये देना होगा।आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने की आपकी रिक्वेस्ट को परिवार के मुखिया को 30 दिन के अंदर अप्रूव्ड करना होगा। इसके लिए परिवार के मुख्या को My Aadhaar में लॉगइन करना होगा। इसके बाद आधार का पता अपडेट हो जाएगा।
Image Source : File Next : सिर्फ 5000 रुपये लगाकर हर महीने 1.6 लाख पेंशन पाएं, यहां देखें पूरा कैलकुलेशन