चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गुरुवार दोपहर यूपी के गोंडा में पटरी से उतर गई। हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है।
Image Source : file चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) हफ्ते में सिर्फ 2 दिन ही चलती है। यह बुधवार और रविवार को चंडीगढ़ से रवाना होती है।
Image Source : pixabay इस ट्रेन में 3 जनरल कोच, 11 स्लीपर कोच, 5 एसी कोच और एक पेंट्री कार होती है।
Image Source : pixabay चंडीगढ़ एक्सप्रेस के स्टॉपेज की बात करें, तो ये अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजिपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तिपुर, बरौनी, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी और न्यू कूचबिहार हैं।
Image Source : pixabay इसके अलावा, न्यू बोंगाईगांव, गुवाहाटी, लुमडिंग, दिफू, दिमापुर, फुरकाटिंग, सिमालुगुड़ी और न्यू तिनसुकिया भी इस ट्रेन के स्टॉपेज हैं।
Image Source : pixabay चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की जर्नी 53 घंटे 45 मिनट की है। बुधवार को यह ट्रेन चंडीगढ़ से चलती है और शनिवार को डीब्रूगढ़ पहुंचती है।
Image Source : pixabay यह ट्रेन रात को 11 बजकर 35 मिनट पर चंडीगढ़ से रवाना होती है। इसके बाद अगले दिन सुबह 6 बजकर 51 मिनट पर बरेली पहुंचती है। सुबह 11 बजे लखनऊ, दोपहर 2 बजे गोंडा, शाम 7 बजे सिवान और रात 10 बजकर 45 मिनट पर मुजफ्फरपुर पहुंचती है।
Image Source : pixabay अगले दिन सुबह साढ़े पांच बजे यह ट्रेन कटिहार, 8:40 पर न्यू जलपाईगुड़ी और शाम 5:45 बजे गुवाहाटी पहुंचती है। इसके बाद अगले दिन सुबह 5:20 पर यह डिब्रूगढ़ पहुंचती है। इस तरह यह 2642 किलोमीटर का सफर तय करती है।
Image Source : pixabay Next : जापान, अमेरिका, चाइना सब छूटे पीछे, भारत टॉप पर, यह लिस्ट देख खुशी से उछल पड़ेंगे आप