इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा शुरू की है। इसका फायदा देशभर के डाकघर में खाता खोलने वाले ग्राहक उठा सकते हैं।
Image Source : File इसके लिए डाकघर में बैंक खाता रखने वाले ग्राहकों को अपने व्हाट्सएप से 8800756000 पर Hi लिखकर भेजना होगा।
Image Source : File इसके बाद उपभोक्ता के व्हाट्सएप पर बैंक अकाउंट, डोर स्टेप बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डिपार्टमेंट सर्विस, इंश्योरेंस और लोकेट जैसे विकल्प दिखाई देंगे।
Image Source : File मोबाइल बैंकिंग पर क्लिक करने पर उपभोक्ता डिजिटल अकाउंट खोलना, आईपीपीबी ऐप पर खुद को रजिस्ट्रर, वर्चुअल डेबिट कार्ड और बिल पेमेंट जैसी सेवाओं का लाभ ले सकता है।
Image Source : File बैंक अकाउंट का विकल्प चयन करने पर उपभोक्ता अपने खाता में जमा रकम का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकता है।
Image Source : File आईपीपीबी का व्हाट्सएप बैंकिंग कई भाषाओं को सपोर्ट करता है। यानी अपभोक्ता अपनी भाषा में इस सेवा का लाभ उठा सकता है।
Image Source : File 2018 में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरूआत हुई थी।
Image Source : File Next : आज ये शेयर बनाएंगे आपको धन कुबेर