चिलचिलाती धूप आपकी कार को न कर दे ’बेकार’, नोट कर लीजिए ये धांसू टिप्स

चिलचिलाती धूप आपकी कार को न कर दे ’बेकार’, नोट कर लीजिए ये धांसू टिप्स

Image Source : file

दिन की धूप अब झुलसाने लगी है, हम खुद को तो धूप से बचाने के इंतजाम करते हैं लेकिन कार का क्या

Image Source : file

दिन भर तपती धूप कार को भट्टी बना सकती है, इसलिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए

Image Source : file

गर्मी में कार चलाने से पहले आपको एसी के रेफ्रिजरेंट लेवल चेक करवाने चाहिए और जरूरत हो तो एयर फिल्टर चेंज कराएं

Image Source : file

गर्मी में टायरों पर काफी प्रैशर पड़ता है, ऐसे में टायरों में हवा का स्तर सही रखें

Image Source : file

गर्मी में आपके विंडस्क्रीन के वाइपर की रबड़ खराब हो जाती है, जरूरत हो तो इसे चेंज कराएं

Image Source : file

गर्मी के महीनों में इंजन ऑयल का खास ध्यान रखें। इसे टॉपअप कराते रहें

Image Source : file

बैटरी की जांच करवाना भी जरूरी है आप समय समय पर बैटरी चार्जिंग का भी ख्याल रखें

Image Source : file

किसी भी अनचाही स्थिति के लिए इमर्जेंसी किट अपने साथ जरूर रखें

Image Source : file

Next : अब पैसों की नो टेंशन, ये सरकारी बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता गोल्ड लोन