एसबीआई न्यू कार लोन पर ग्राहक के क्रेडिट स्कोर के हिसाब से 8.85% से 9.80% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
Image Source : reuters अगर आपका क्रेडिट स्कोर 800 और इससे ज्यादा है, तो 3-5 साल के कार लोन पर 8.85% और 5 साल से ज्यादा के कार लोन पर 8.95% ब्याज दर मिल जाएगी।
Image Source : reuters अगर आपका क्रेडिट स्कोर 775-799 के बीच है, तो 3-5 साल के कार लोन पर 9% और 5 साल से ज्यादा के कार लोन पर 9.10% ब्याज दर मिल जाएगी।
Image Source : reuters अगर आपका क्रेडिट स्कोर 757-774 के बीच है, तो 3-5 साल के कार लोन पर 9.10% और 5 साल से ज्यादा के कार लोन पर 9.20% ब्याज दर मिल जाएगी।
Image Source : reuters 5 साल के लिए 12 लाख का कार लोन आपको 8.85% पर मिलता है, तो मंथली ईएमआई 24,823 रुपये की बनेगी।
Image Source : reuters इस लोन में आप 5 साल में 2,89,365 रुपये ब्याज के रूप में चुकाएंगे।
Image Source : reuters Next : शेयर बाजार में हो गया भारी नुकसान तो क्या करें?