कार एक डेप्रिशिएटिंग एसेट होता है। जैसे ही आप नई कार को शोरूम से नीचे सड़क पर उतारते हैं, इसका दाम कम होना शुरू हो जाता है। इसलिए कम अवधि का कार लोन लें।
Image Source : pixabay कार लोन पर इंडसइंड बैंक काफी कम 8 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। यहां प्रोसेसिंग फीस 3 फीसदी है।
Image Source : pixabay डीसीबी बैंक की कार लोन पर ब्याज दर 8.50 फीसदी से शुरू हो रही है। प्रोसेसिंग फीस 2 फीसदी (न्यूनतम 5000 रुपये) है।
Image Source : pixabay बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कार लोन पर ब्याज दर 8.70 फीसदी से शुरू हो रही है। प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 15 हजार रुपये है।
Image Source : pixabay केनरा बैंक की कार लोन पर ब्याज दर 8.70 फीसदी से शुरू हो रही है। प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम 1000 और अधिकतम 15 हजार रुपये है।
Image Source : pixabay सेंट्रल बैंक ऑफ इँडिया की ब्याज दर 8.70 फीसदी से शुरू होती है। प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम 2000 रुपये और अधिकतम 20 हजार रुपये है।
Image Source : pixabay एसबीआई कार लोन पर 8.75 फीसदी रेट ऑफर कर रहा है। प्रोसेसिंग फीस 750 रुपये से 1500 रुपये+जीएसटी है।
Image Source : pixabay पंजाब नेशनल बैंक की कार लोन पर ब्याज दर 8.75 फीसदी से शुरू हो रही है। प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 1500 रुपये है।
Image Source : pixabay Next : ये हैं दुनिया की 10 सबसे महंगी कारें, कीमत 300 करोड़ रुपये तक