जब आप कार खरीदने के लिए बैंक से लोन लेते हैं तो इसका मतलब है कि आपको ब्याज भी चुकाना है।
Image Source : FILE चुकाया जाने वाला ब्याज आखिर में आपकी कार की कीमत को वास्तविक कीमत से कहीं ज्यादा महंगा कर देता है।
Image Source : FILE उदाहरण के लिए अब अगर आप एसबीआई से ₹10 लाख का लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो आपको फिलहाल 8.95 प्रतिशत चुकाना होगा।
Image Source : FILE इस हिसाब से जब आप ₹15 लाख की कार खरीदने के लिए आप ₹10 लाख का लोन 5 साल के लिए एसबीआई से लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आप 2,44,046 रुपये ब्याज की रकम के तौर पर चुकाएंगे।
Image Source : FILE इस हिसाब से जिस कार की वास्तविक कीमत 15,00,000 रुपये थी, आपके लिए इसकी कुल कीमत 17,44,046 रुपये हो जाएगी।
Image Source : FILE Next : SIP Calculator : बच्चे के जन्म से ही पेरेंट्स हर महीने करें ₹2000 की एसआईपी तो 20 साल में कितना पैसा जमा होगा
Click to read more..