SBI फिलहाल 9.20% शुरुआती सालाना ब्याज पर नई कार के लिए लोन दे रहा है।
Image Source : FILE इस हिसाब से अगर आप एसबीआई से 9.20% ब्याज पर 5 साल के लिए ₹10,00,000 कार लोन लेते हैं तो कैलकुलेश के मुताबिक, आपकी मासिक किस्त ₹20,856 बनेगी।
Image Source : FILE इस लोन के बदले आप पांच साल में बैंक को ₹2,51,333 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे। यानी आखिर में बैंक को कुल ₹12,51,333 लौटाएंगे।
Image Source : FILE आईसीआईसीआई बैंक मौजूदा समय में 9.10% शुरुआती ब्याज दर पर कार लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE ऐसे में 9.10% ब्याज पर अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से ₹10,00,000 कार लोन लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मासिक किस्त ₹20,807 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन के बदले आप ₹2,48,415 सिर्फ ब्याज चुकाएंगे। इसका मतलब हुआ कि आखिर में बैंक को कुल ₹12,48,415 लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : क्या लर्नर लाइसेंस पूरे भारत में मान्य है?