Canara Bank में ₹5,555 मंथली की RD पांच साल के लिए आज कराते हैं तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न ?

Canara Bank में ₹5,555 मंथली की RD पांच साल के लिए आज कराते हैं तो मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा रिटर्न ?

Image Source : FILE

Groww के मुताबिक, केनरा बैंक फिलहाल सामान्य कस्टमर को 5 से 10 साल तक की अवधि के लिए आरडी पर 6.70 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 7.20 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। आप चाहें तो कम अवधि के लिए भी आरडी करा सकते हैं।

Image Source : FILE

ऐसे में सामान्य कस्टमर हैं और 5 साल के लिए 6.70 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर Canara Bank की RD स्कीम में हर महीने 5,555 रुपये जमा करते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक आखिर में 63,139 रुपये का रिटर्न ब्याज से कमाई के तौर पर मिलेगा।

Image Source : FILE

केनरा बैंक आरडी स्कीम में इस तरह 5 साल में आप कुल 3,33,300 रुपये का निवेश करेंगे और मेच्योरिटी के वक्त आपको कुल 3,96,439 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

अगर सीनियर सिटीजन हैं और 5 साल तक हर महीने 5,555 रुपये जमा करते हैं तो आपको 7.20 प्रतिशत ब्याज के आधार पर मेच्योरिटी के वक्त 68,400 रुपये रिटर्न के तौर पर मिलेगा।

Image Source : FILE

इस तरह, सीनियर सिटीजन 5 साल में कुल 3,33,300 रुपये जमा करेंगे और मेच्योरिटी के वक्त कुल 4,01,700 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

Next : HDFC Bank से 2,00,000 रुपये के पर्सनल लोन पर कितनी बनेगी EMI?