RBI द्वारा रेपो रेट में कटौती नहीं करने से FD पर तगड़ा रिटर्न मिल रहा है। Canara Bank भी एफडी पर बंपर रिटर्न दे रहा है।
Image Source : File आप Canara Bank में अलग-अलग अवधि की एफडी में अपनी जरूरत के अनुसार निवेश कर अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File आज हम आपको 1 साल की एफडी के बारे में बता रहे हैं। Canara Bank आम नागरिकों को एक साल की FD पर 6.85% ब्याज दे रहा है।
Image Source : File वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की एफडी पर 7.35% की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
Image Source : File ऐसे में अगर आप केनरा बैंक की 1 साल की FD में 2 लाख रुपये निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर कितने मिलेंगे?
Image Source : File आपको बता दें कि अगर आप 2 लाख रुपये 1 साल की एफडी में निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर आपको 2,14,056 रुपये मिलेंगे।
Image Source : File Next : SBI से 24 साल के लिए 24 लाख रुपये का होम लोन लें तो कितने की बनेगी EMI, कुल कितना चुकाएंगे ब्याज?