केनरा बैंक अभी 8.70 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर कार लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE शुरुआती ब्याज दर पर कार लोन उन कस्टमर्स को मिलता है जिनका सिबिल स्कोर 800 के आस-पास या उससे ज्यादा होता है।
Image Source : FILE केनरा बैंक से 8.70 प्रतिशत ब्याज दर पर 5 साल के लिए ₹10 लाख कार लोन लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई 20,613.06 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर आप 2,36,783.52 रुपये सिर्फ ब्याज चुकाएंगे। यानी बैंक को आखिर में 12,36,783.52 रुपये लौटाएंगे।
Image Source : FILE आईसीआईसीआई बैंक फिलहाल 9.1 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर कार लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE आईसीआईसीआई बैंक से 9.1 प्रतिशत ब्याज दर पर 10 लाख रुपये लोन लेने पर कैलुलेश के मुताबिक, मंथली ईएमआई 20,807 रुपये बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन के बदले आप 2,48,415 रुपये सिर्फ ब्याज के तौर पर बैंक को चुकाएंगे। यानी बैंक को कुल 12,48,415 रुपये है।
Image Source : FILE Next : SIP Calculator : रोज 100 रुपये बचाकर म्यूचुअल फंड में डालें, तो कब तक बन जाएगा 15 लाख का फंड