केनरा बैंक फिलहाल होम लोन पर सबसे बेहतरीन सिबिल स्कोर (750 से ऊपर) वालों को 8.40 प्रतिशत सालाना ब्याज के आधार पर होम लोन ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE इस आधार पर अगर आप 40 लाख रुपये का लोन आपको 8.40 प्रतिशत ब्याज पर 20 साल के लिए मिलता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी ईएमआई 34,460 रुपये बनती है।
Image Source : FILE केनरा बैंक होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, 20 साल में इस आधार पर आप बैंक को कुल 42,70, 443.16 रुपये सिर्फ ब्याज चुकाएंगे। यानी लोन अमाउंट से ज्यादा आप ब्याज बैंक को चुकाएंगे।
Image Source : FILE होम लोन के खत्म होते समय तक आप बैंक को ब्याज की रकम सहित कुल 82,70, 443.16 रुपये लौटाएंगे।
Image Source : FILE एक बात ध्यान रहे, सिबिल स्कोर जितना कमजोर होगा, उतना ही महंगा होम लोन मिलेगा। उतनी ही ज्यादा ईएमआई बनेगी और उतनी ही ज्यादा राशि आप बैंक को लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : LIC की कमाल की पॉलिसी, 243 रुपये के प्रीमियम पर मिलेगा 54 लाख तक का फायदा