Canara Bank से ₹25 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? बैंक को कितना ज्यादा लौटाएंगे आप?

Canara Bank से ₹25 लाख होम लोन 20 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI? बैंक को कितना ज्यादा लौटाएंगे आप?

Image Source : FILE

केनरा बैंक नए कस्टमर को फिलहाल 8.40 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर से होम लोन ऑफर कर रहा है।

Image Source : FILE

शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन उन्हें मिलता है जिनका सिबिल स्कोर बेहद शानदार (800 से ज्यादा) होता है।

Image Source : FILE

8.40 प्रतिशत शुरुआती ब्याज दर पर अगर ₹25 लाख होम लोन 20 साल के लिए लिया जाता है तो कैलकुलेशन के मुताबिक, ईएमआई 21,538 रुपये बनेगी।

Image Source : FILE

कैलकुलेशन के मुताबिक, आखिर में आप बैंक को लोन के बदले 26,69,027 रुपये सिर्फ ब्याज चुकाएंगे। यानी इतनी रकम आप बैंक को लोन अमाउंट के अलावा ज्यादा लौटाएंगे।

Image Source : FILE

इस तरह, कैलकुलेशन के हिसाब से, 20 साल बाद बैंक को आप कुल 51,69,027 रुपये लौटाएंगे।

Image Source : FILE

Next : SIP से 10 वर्ष में ऐसे जमा करें 1 करोड़ का फंड