सार्वजनिक क्षेत्र का केनरा बैंक फिलहाल 50 लाख रुपये तक का होम लोन 8.55% शुरुआती सालाना ब्याज दर पर ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE सामान्य तौर पर शुरुआती ब्याज दर (सबसे सस्ती ब्याज दर) पर होम लोन तब ऑफर किया जाता है, जब आपका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा होता है।
Image Source : FILE इस आधार पर अगर आप केनरा बैंक से 15 साल के लिए ₹25,00,000 हाउसिंग लोन 8.55% ब्याज पर लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, मंथली ईएमआई ₹24,691.82 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, आप बैंक को ब्याज के तौर पर ₹19,44,526.78 चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी बैंक को आप आखिर में लोन अमाउंट और ब्याज राशि सहित कुल ₹44,44,526.78 लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : CNG महंगे दाम पर खरीदने के लिए रहिए तैयार! सरकार के उठाए इस कदम का दिखेगा असर, जानें पूरी बात