केनरा बैंक ने 12 मार्च 2024 से अपने मर्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिग रेट्स यानी एमसीएलआर को 0.05 प्रतिशत बढ़ा दिया है।
Image Source : FILE इसके बाद आज से बैंक के होम लोन पर शुरुआती ब्याज दर 8.55 प्रतिशत लागू हो गई है।
Image Source : FILE अगर आपने 8.50 प्रतिशत पर 40 लाख रुपये होम लोन लिया था तो अब आपकी ईएमआई बढ़ेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आपने 20 साल के लिए 8.50 प्रतिशत पर 40 लाख रुपये होम लोन लिया था तो आपकी ईएमआई 34,713 रुपये थी।
Image Source : FILE नई ब्याज दर यानी 8.55 प्रतिशत लागू होने के बाद अब आपकी मंथली ईएमआई कैलकुलेशन के मुताबिक अब 34,840 रुपये हो जाएगी।
Image Source : FILE यानी अब हर महीने आपको अपने इस लोन अमाउंट के बदले चुकाई जाने वाली ईएमआई में 127 रुपये ज्यादा देना होगा।
Image Source : FILE Next : BOB ने पेश की 777 दिन की FD, जानें 1,00,000 के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न?