अगर किसी व्यक्ति के पास सिर्फ आपके बैंक अकाउंट का नंबर है तो वह फ्रॉड को पूर्ण रूप से अंजाम नहीं दे सकता है।
Image Source : File पूर्ण रूप से मतलब यह है कि वह फ्रॉड की शुरुआत कर सकता है।
Image Source : File ऐसी स्थिति में फ्रॉड से बचने के लिए आपको दो तरह की बाते ध्यान देनी होती है।
Image Source : File कई बार फ्रॉड करने वाले आपके बैंक डिटेल से आपके अकाउंट में पैसा भेज देते हैं और फिर उसे वापस करने के लिए एक लिंक देते हैं।
Image Source : File आपको किसी भी अननोन लिंक पर क्लिक नहीं करना है। नहीं तो आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।
Image Source : File किसी अननोन अकाउंट से पैसा आने पर आपको बैंक में या फिर पुलिस को शिकायत करनी है।
Image Source : File पैसा बैंक या फिर साइबर एक्सपर्ट की मौजदूगी में ट्रांसफर करनी है।
Image Source : File दूसरा, फ्रॉड करने वाले खुद को बैंक का कर्मचारी बोल कर आपको बैंक डिटेल बताते हैं ताकि यकीन हो सके। यकीन नहीं करना है।
Image Source : File किसी भी व्यक्ति को बैंक से जुड़ी कोई भी डिटेल जैसे ओटीपी, पिन, DOB, पैन नंबर आदि नहीं देनी है।
Image Source : File Next : सिर्फ 15 साल में बन जाएंगे करोड़पति, बेहद अचूक है ये 50-30-20 का फॉर्मूला