क्या अब काउंटर से वेटिंग टिकट लेने वाले ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते?

क्या अब काउंटर से वेटिंग टिकट लेने वाले ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते?

Image Source : file

काउंटर से वेटिंग टिकट लेकर आप स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करने का मन बना रहे हैं, तो रुक जाइए। टीटी आपको उतारकर जनरल कोच में भेज देंगे।

Image Source : file

टिकट कहीं से भी लिया गया हो, अगर वह वेटिंग है, तो आप यात्रा नहीं कर सकते। यह अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा नियम है। लेकिन काउंटर वाले वेटिंग टिकट के मामले में इस नियम का सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा था।

Image Source : file

अब रेलवे ने एसी और स्लीपर कोच में हो रही भीड़भाड़ को खत्म करने के लिए सख्ती की है। टीटी अब काउंटर से वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को भी कोच से बाहर कर रहे हैं।

Image Source : file

रेलवे काउंटर से लिया गया टिकट कंफर्म नहीं होने पर यात्री को उसे कैंसिल करवाकर पैसा वापस लेना होता है।

Image Source : file

अगर कोई व्यक्ति काउंटर से लिये वेटिंग टिकट के साथ रिजर्व डिब्बों में यात्रा करता है, तो टीटी उस पर 440 रुपये जुर्माना लगाकर उसे जनरल डिब्बे में भेज सकता है।

Image Source : file

पश्चिमी रेलवे ने अपनी सभी टिकट चेकिंग दस्तों को ट्रेनों में तैनात कर दिया है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सिर्फ कंफर्म टिकट वाले यात्री ही एसी और स्लीपर कोचों में यात्रा करें।

Image Source : file

Next : SIP Calculator: सिर्फ ₹500 हर महीने एसआईपी में डालेंगे तो इतने साल में बन जाएंगे लखपति, देखें कैलकुलेशन