ट्रेन में रिजर्वेशन कराने के कई तरीके हैं। आजकल ज्यादातर लोग आईआरसीटीसी के मोबाइल ऐप या किसी थर्ड पार्टी ऐप से टिकट बुक करा लेते हैं।
Image Source : file कई लोग आज भी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से रिजर्वेशन टिकट लेते हैं। अब सवाल यह है कि क्या स्टेशन से लिये वेटिंग टिकट के कंफर्म ना होने पर भी यात्रा की जा सकती है?
Image Source : file अगर आप रेलवे स्टेशन से काउंटर वाला वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, तो टीटी आपको ट्रेन से उतार सकता है या जनरल कोच में भेज सकता है।
Image Source : file टिकट कहीं से भी लिया गया हो, अगर वह वेटिंग है, तो आप ट्रेन में सफर नहीं कर सकते। यह अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा नियम है। लेकिन काउंटर वाले वेटिंग टिकट के मामले में इस नियम का सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा था।
Image Source : file रेलवे स्टेशन काउंटर से लिया गया वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होने पर यात्री को उसे कैंसिल करवाकर पैसा वापस लेना होता है।
Image Source : file अगर कोई व्यक्ति रेलवे स्टेशन काउंटर से लिये गए वेटिंग टिकट के साथ रिजर्व डिब्बों में यात्रा करता है, तो टीटी उस पर 440 रुपये जुर्माना लगाएगा और यात्री को जनरल डिब्बे में भेज देगा।
Image Source : file Next : PNB से 30 लाख रुपये का होम लोन लेने के लिए कितनी होनी चाहिए सैलरी, EMI भी जानिए