अक्षय तृतीया पर सोने के गहने नहीं सिक्के खरीदें, मिलेंगे ये 5 फायदे

अक्षय तृतीया पर सोने के गहने नहीं सिक्के खरीदें, मिलेंगे ये 5 फायदे

Image Source : File

शुद्धता की चिंता नहींः सोने के सिक्के 24 कैरेट में बनते हैं। इसलिए शुद्धता की चिंता नहीं होती है।

Image Source : File

मेकिंग चार्जः ज्वैलरी के मुकाबले सोने के सिक्के पर कम मेकिंग चार्ज चुकाना पड़ता है। यह बचत कराता है।

Image Source : File

बजट का टेंशन नहींः सोने के सिक्के 0.5 ग्राम से लेकर 50 ग्राम तक के वजन में मिल जाते हैं। यानी आप बजट के अनुसार खरीद सकते हैं।

Image Source : File

बेचेन पर पूरा पैसाः सोने के सिक्के बेचने पर आपको उस समय के मार्केट रेट के हिसाब से पैसा मिल जाता है। वहीं, ज्वैलरी में बट्टे काटे जाते हैं।

Image Source : File

पैकेजिंगः सोने के सिक्के टैम्पर प्रूफ पैकेजिंग में आते हैं। इसलिए फ्रॉड या डैमेज होने का खतरा नहीं होता है।

Image Source : File

Next : दुनिया में मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ी 5 कंपनी कौन? देखें लिस्ट