रेलवे स्टेशन पर 100 रुपये में बुक करें शानदार होटल रूम, जानें पूरा प्रॉसेस

रेलवे स्टेशन पर 100 रुपये में बुक करें शानदार होटल रूम, जानें पूरा प्रॉसेस

Image Source : File

जानकारी के अभाव में बहुत सारे लोग पूरी रात रेलवे स्टेशन पर गुजारते हैं, जबकि सिर्फ 100 रुपये में रूम बुक किया जा सकता है।

Image Source : File

रेलवे रिटायरिंग रूम के तहत यह सुविधा उपलब्ध करता है। रिटायरिंग रूम वे कमरे होते हैं, जो पूरे रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध हैं। ये एसी और नॉन दोनों कैटेगरी में होते हैं।

Image Source : File

आपको बता दें कि कोई भी रेल यात्री IRCTC की ऐप या वेबसाइट के जरिये 100 रुपये भुगतान कर इन रिटायरिंग रूम में कमरा बुक कर सकता है।

Image Source : File

रेलवे स्टेशन के अनुसार रिटायरिंग रूम का चार्ज रेलवे वसूलता है। यह 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक हो सकता है।

Image Source : File

रेल यात्री न्यूनतम 3 घंटे से अधिकतम 48 घंटे के लिए सिंगल, डबल या डारमेट्री बुक कर सकता है।

Image Source : File

रिटायरिंग रूम की बु​किंग आईआरसीटीसी की ऐप से कर सकते हैं। इस ऐप रिटायरिंग रूम का ऑप्‍शन दिखता है। यहां क्लिक करने के बाद रूम का विकल्‍प दिखता है।

Image Source : File

रूम बुक करने के लिए पीएनआर नंबर देना जरूरी है। पीएनआर नंबर और पर्सनल जानकारी देने पर रूम बुक हो जाता है।

Image Source : File

Next : त्योहारी सीजन शुरू: कम पूंजी से शुरू करें ये 10 बिजनेस, एक लगाएं, तीन कमाएं