BOB ने पेश किया जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, जानें इसके फायदे

BOB ने पेश किया जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट, जानें इसके फायदे

Image Source : File

बैंक ऑफ बड़ौदा ने जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट पेश किया है। इस खास अकाउंट को छात्रों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है।

Image Source : File

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 16 से 25 वर्ष की आयु के छात्र इस खात को खोल सकते हैं। इसके साथ लाइफटाइम फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड दिया जाएगा।

Image Source : File

इस अकाउंट पर 2 लाख रुपए तक का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। साथ ही फ्री एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस/यूपीआई सेवा मिलेगी।

Image Source : File

वहीं, अनलिमिटेड फ्री चेक बुक, फ्री एसएमएस/ईमेल अलर्ट के साथ डीमैट एएमसी में 100% तक की छूट दी जाएगी।

Image Source : File

जीरो प्रोसेसिंग शुल्क के साथ एजुकेशन लोन पर रियायती ब्याज दर का भी लाभ मिलेगा। साथ ही विशेष क्रेडिट कार्ड भी लेने की सुविधा मिलेगी।

Image Source : File

Next : SBI की ये 15 बैंकिंग सेवाएं अपने Whatsapp पर ऐसे प्राप्त करें