बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) फिलहाल 8.40 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है, जबकि एसबीआई होम लोन की शुरुआती ब्याज दर 8.50 प्रतिशत है।
Image Source : FILE शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन उन कस्टमर्स को मिलता है जिनका सिबिल स्कोर काफी ऊंचा रहता है। यानी 750 से ज्यादा हो तो बैंक इस दर पर लोन दे सकते हैं।
Image Source : FILE इस आधार पर अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से 15 साल के लिए ₹35,00,000 लोन लेते हैं तो आपकी मंथली ईएमआई ₹34,261 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के हिसाब से इस लोन पर ₹26,66,986 सिर्फ ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।
Image Source : FILE यानी बैंक को आखिर में आप कुल मिलाकर ₹61,66,986 लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : ₹5,000 जिस चीज के लिए आप आज खर्च कर रहे हैं 5 साल बाद उसी के लिए इतना चुकाना होगा