सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) अभी 8.95% की शुरुआती ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है।
Image Source : FILE शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन तभी मिलेगा जब आपका सिबिल स्कोर यानी क्रेडिट स्कोर 800 या इससे ज्यादा होगा। हालांकि यह अलग-अलग बैंकों पर निर्भर करता है।
Image Source : FILE ऐसे में अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से 3 साल के लिए ₹5,00,000 कार लोन लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक, आपकी मंथली ईएमआई ₹15,888 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के हिसाब से इस कार लोन पर ₹71,976 सिर्फ ब्याज की रकम चुकाएंगे।
Image Source : FILE इस तरह 5 लाख रुपये के लोन के बदले आखिर में आप बैंक को कुल ₹5,71,976 लौटाएंगे।
Image Source : FILE Next : 1 करोड़ रुपये की वैल्यू 20 साल बाद कितनी होगी?