किसी कंपनी के रेवेन्यू और इनकम में होता है बड़ा अंतर, अक्सर लोग हो जाते हैं कन्फ्यूज

किसी कंपनी के रेवेन्यू और इनकम में होता है बड़ा अंतर, अक्सर लोग हो जाते हैं कन्फ्यूज

Image Source : File

किसी भी कंपनी के ग्रोथ के लिए रेवेन्यू और इनकम का लगातार बढ़ते रहना बेहद जरूरी होता है।

Image Source : File

कई बार रेवेन्यू बढ़ने के बाद भी कंपनी की कमाई घट जाती है।

Image Source : File

कंपनी के रेवेन्यू से मतलब यह होता है कि उसने उस दौरान कितने रूपये बनाए हैं।

Image Source : File

आसान भाषा में कहें तो कंपनी को अपने प्रोडक्ट बेचने से कितने रुपये मिले हैं।

Image Source : File

मान लीजिए कंपनी ने 100 रुपये का सामान बेचा, उसमें उसकी लागत 80 रुपये थी।

Image Source : File

इसमें कंपनी का रेवन्यू 100 रुपये होगा तथा इनकम 20 रुपये होगी।

Image Source : File

इनकम कुल कमाई में से किए गए खर्च को घटाने के बाद निकलता है।

Image Source : File

Next : इतने यूनिट बिजली में 1 किलोमीटर दौड़ती है भारतीय ट्रेन, जानें डिटेल