किसी भी कंपनी के ग्रोथ के लिए रेवेन्यू और इनकम का लगातार बढ़ते रहना बेहद जरूरी होता है।
Image Source : File कई बार रेवेन्यू बढ़ने के बाद भी कंपनी की कमाई घट जाती है।
Image Source : File कंपनी के रेवेन्यू से मतलब यह होता है कि उसने उस दौरान कितने रूपये बनाए हैं।
Image Source : File आसान भाषा में कहें तो कंपनी को अपने प्रोडक्ट बेचने से कितने रुपये मिले हैं।
Image Source : File मान लीजिए कंपनी ने 100 रुपये का सामान बेचा, उसमें उसकी लागत 80 रुपये थी।
Image Source : File इसमें कंपनी का रेवन्यू 100 रुपये होगा तथा इनकम 20 रुपये होगी।
Image Source : File इनकम कुल कमाई में से किए गए खर्च को घटाने के बाद निकलता है।
Image Source : File Next : इतने यूनिट बिजली में 1 किलोमीटर दौड़ती है भारतीय ट्रेन, जानें डिटेल