नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (नाल्को): नाल्को के शेयर ने लंबे समय के बाद ब्रेकआउट दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दिनों में शेयर में तेजी आ सकती है। आप शॉर्ट टर्म में 90 रुपये के लक्ष्य के लिए इसमें निवेश कर सकते हैं।
Image Source : File बीपीसीएल: लंबे समय के कंसोलिडेशन के बाद बीपीसीएल के स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है। आप इस स्टॉक में 345 रुपये के लक्ष्य के लिए निवेश कर सकते हैं।
Image Source : File गेल: भारत की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल को जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड को अधिग्रहण करने की मंजूरी एनसीएलटी से मिली है। इस खबर के दम पर गेल के शेयरों में तेजी आ सकती है। 112 रुपये के लक्ष्य के लिए गेल में निवेश कर सकते हैं।
Image Source : File एलआईसी: एलआईसी ने एनएमडीसी में अपनी 2% हिस्सेदारी की बिक्री की है। खुले बाजार में 2% हिस्सेदारी या 5.88 करोड़ से कुछ अधिक शेयरों की बिक्री से एलआईसी को 700 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं। इसके दम पर एलआईसी में तेजी आ सकती है।
Image Source : File ओरिएंट पेपर एंड इंडस्ट्रीज: कंपनी के निदेशक मंडल ने 475 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना पेपर मिल की परिचालन क्षमता को बढ़ाकर 400 टन प्रति दिन कर देगी। इस न्यूज के दम पर शेयर में तेजी आ सकती है।
Image Source : File Next : SBI, HDFC, ICICI और AXIS बैंक समेत इन 10 बैंकों में कहां मिल रहा बचत खाते पर सबसे ज्यादा ब्याज, जानें