शेयर बाजार में बड़ी गिरावट का दौर जारी है। निफ्टी 26,000 के रिकॉर्ड स्तर से टूटकर 23,500 पर आ चुका है।
Image Source : File मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह समय नया SIP शुरू करने के लिए बेस्ट हैं क्योंकि तमाम म्यूचुअल फंड स्कीम की NAV में बड़ी गिरावट आई है।
Image Source : File इसके चलते SIP के जरिये पैसा लगाने वाले निवेशकों को अभी ज्यादा यूनिट एलॉट होगा। जब बाजार में तेजी आएगी तो ज्यादा यूनिट के चलते तगड़ा रिटर्न मिलेगा।
Image Source : File अब सवाल उठता है कि अगर आप 5 साल में 25 लाख रुपये जमा करना चाहते हैं तो क्या रणनीति अपनाएं।
Image Source : File आप इस समय हाइब्रिड या फ्लेक्सी कैप फंड का चुनाव कर सकते हैं। इसमें आपको बंपर रिटर्न मिलने का चांस अधिक है।
Image Source : File अगर आप किसी फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं जो आपको सालाना 20% की दर से रिटर्न देता है तो आप 25 हजार की मंथली सिप से 5 साल में आसानी से 25 लाख जमा कर लेंगे।
Image Source : File आप 5 साल में 15,00,000 रुपये जमा करेंगे जिस पर अनुमानित 10,86,354 रुपये रिटर्न मिलेगा। इस तरह 5 साल बाद आपके खाते में 25,86,354 रुपये जमा हो जाएंगे।
Image Source : File Next : Mutual fund SIP में हर महीने ₹7000 के निवेश से पाएं 1 करोड़ रुपये का फंड, जानिए कितना लगेगा समय