अमीर बनना या बड़ा रिटायरमेंट फंड जुटाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है। 2 बातें याद रखें। कम उम्र से सेविंग करना शुरू करें और उसे सही जगह निवेश करें।
Image Source : freepik फाइनेंशियल एक्सपर्ट कहते हैं कि व्यक्ति को अपनी पहली जॉब की शुरुआत से ही बचत और निवेश शुरू कर देना चाहिए।
Image Source : freepik अगर आप अपनी 20 साल की उम्र से रोज 50 रुपये भी बचाना शुरू करें, तो आसानी से 2 या 5 करोड़ का फंड बना सकते हैं।
Image Source : freepik अपनी बचत को आप हर महीने SIP में डाल सकते हैं। यहां आप हर साल अपनी मंथली एसआईपी में तय प्रतिशत का इजाफा कर सकते हैं। इसे एनुअल स्टेप अप कहते हैं।
Image Source : file आपने 20 साल की उम्र में 1500 रुपये महीने से SIP शुरू की। इसमें आप 10% एनुअल स्टेप अप कर रहे हैं। यानी अगले साल 55 रुपये, उसके अगले साल 60 रुपये और फिर 67 रुपये रोज की बचत।
Image Source : freepik ऐसे में आप जब 53 साल के होंगे, तो आपके पास 2.02 करोड़ रुपये का फंड होगा। वहीं, 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट के समय आपके पास 5.25 करोड़ रुपये का फंड होगा। इसमें से 4.45 करोड़ रुपये ब्याज आय होगी।
Image Source : file म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में आसानी से 12 फीसदी का औसत रिटर्न मिल जाता है।
Image Source : file Next : इस बैंक में 444 दिनों की FD स्कीम में ₹4,00,000 डिपोजिट पर जानें मेच्योरिटी अमाउंट? 31 मार्च तक मौका