पालतू कुत्ते-बिल्ली का भी करा सकते हैं इंश्योरेंस, जानें कितना लगता है प्रीमियम, ये हैं कुछ बेस्ट प्लान

पालतू कुत्ते-बिल्ली का भी करा सकते हैं इंश्योरेंस, जानें कितना लगता है प्रीमियम, ये हैं कुछ बेस्ट प्लान

Image Source : FILE

कई इंश्योरेंस कंपनियां पालतू कुत्ते-बिल्ली (Pet) के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी की भी बिक्री करती है और इस पर बेहतर कवरेज प्रदान करती है।

Image Source : FILE

New India Assurance Dog Insurance Policy: इस पॉलिसी में 50 हजार रुपये तक का सालाना कवरेज मिलता है। कुत्ते-बिल्ली की एक्सीडेंट या बीमारी से हुई मौत भी कवर होती है। मूल प्रीमियम बीमा राशि के 5% के बराबर है।

Image Source : FILE

Oriental Insurance Dog Insurance: इस पॉलिसी में 8 सप्ताह से लेकर 8 साल तक की उम्र के कुत्ते-बिल्ली का इंश्योरेंस हो सकता है। 50 हजार रुपये तक का सालाना कवरेज मिलता है।

Image Source : FILE

Bajaj Allianz Pet Dog Insurance Policy: इसमें तीन महीने से सात साल तक की उम्र के कुत्ते-बिल्ली का इंश्योरेंस करा सकते हैं। कम से कम 315 रुपये से प्लान शुरू होता है। 50 हजार रुपये तक का सालाना कवरेज ले सकेंगे।

Image Source : FILE

Future Generali India Dog Health Insurance: इसमें छह महीने से 10 साल तक की उम्र के कुत्ते-बिल्ली का इंश्योरेंस होता है। इसमें कुत्ते-बिल्ली की नस्ल और आकार पर अधिकतम सालाना कवरेज निर्भर करता है

Image Source : FILE

Next : CAR पर डिस्काउंट की बौछार, खरीदारी पर बचेंगे पैसे, जानें इस महीने किस मॉडल पर मिल रही कितनी छूट