10 लाख रुपये तक के बजट में टाटा मोटर्स की TATA PUNCH CNG आपको इस बजट में मिल जाएगी। कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹6,12,900 है। इस कार में सीएनजी पर 26-27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है।
Image Source : FILE मारुति सुजुकी की Maruti Suzuki Swift CNG भी 10 लाख रुपये तक के बजट में आप खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत ₹6,49,000 है। यह कार एक किलोग्राम सीएनजी पर 32.85 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Image Source : FILE सीएनजी अवतार में ह्युंडई की Hyundai Exter CNG को भी आप इसी बजट में घर ला सकते हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹8,50,300 है। सीएनजी पर यह कार करीब 27 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है।
Image Source : FILE मारुति सुजुकी की Maruti Suzuki Dzire CNG भी 10 लाख रुपये तक में आपके घर आ सकती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹6,56,500 रुपये है। कार एक किलोग्राम सीएनजी में 31.12 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।
Image Source : FILE ह्युंडई की सीएनजी कार Hyundai GRAND i10 NIOS CNG भी 10 लाख रुपये तक में एक बेहतर ऑप्शन है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत ₹7,75,300 है। यह कार सीएनजी पर 27 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम का माइलेज देती है।
Image Source : FILE Next : SBI-BoB-HDFC Bank से ₹11,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लें तो कितनी बनेगी EMI? किसका लोन है सस्ता