शेयर खरीदने से पहले ऐसे चेक करें कि वह सस्ता या महंगा, हमेशा फायदे में रहेंगे

शेयर खरीदने से पहले ऐसे चेक करें कि वह सस्ता या महंगा, हमेशा फायदे में रहेंगे

Image Source : File

शेयर बाजार के बहुत से निवेशक पेनी स्टॉक में फंस जाते हैं। पेनी स्टॉक वैसे स्टॉक होते हैं जिनकी कीमत 50 रुपये प्रति शेयर से कम होती है। नए-नए इन्वेस्टर्स इन पेनी स्टॉक को सस्ता समझकर खरीद लेते हैं।

Image Source : File

चूंकि इस तरह के स्टॉक में Volatility यानी अस्थिरता ज्यादा होती है और इनमें से कई फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग भी नहीं होते, इसलिए नए-नए निवेशक इन पेनी स्टॉक्स में उलझकर अपना बड़ा नुकसान कर लेते हैं।

Image Source : File

शेयर बाजार में सही स्टॉक का चुनाव करें और थोड़े लालच के चक्कर में होने वाले नुकसान से बचने के लिए क्या करें, आइए जानते हैं।

Image Source : File

शेयर लेने में सब्जी खरीदने जैसा दिमाग लगाएं: आमतौर पर नए-नए निवेशकों को 500 रुपये के मुकाबले 50 रुपये वाले स्टॉक ज्यादा आकर्षक लगते हैं, सस्ते लगते हैं। ये उन निवेशकों की बड़ी भूल हो सकती है।

Image Source : File

Intrinsic Value बताएगा शेयर सस्ता है या महंगा: शेयर सस्ता है या महंगा बहुत हद तक Intrinsic Value से पता चल जाता है। अगर शेयर की करेंट प्राइस Intrinsic Value से अधिक है तो शेयर महंगा है, और अगर कम है तो शेयर लेने लायक है। आप गूगल में सर्च कर किसी स्टॉक का Intrinsic Value देख सकते हैं।

Image Source : File

PE Ratio जानकर सस्ते शेयर को चुने: इसे Price Upon Earning Ratio कहते हैं। साधारण भाषा में कहें तो किसी शेयर से 1 रुपये कमाने के लिए कितने रुपये आपको लगाने पड़ेंगे, ये PE Ratio से पता लगता है। किसी शेयर का PE जितना कम हो उतना सही माना जाता है।

Image Source : File

जो शेयर अच्छा है, जरूरी नहीं अभी सस्ता है: आमतौर पर अच्छी कंपनी के शेयर महंगे होते हैं। उसकी पीएई रेश्यो अधिक होती है। हालांकि, उस कंपनी की कारोबार और मुनाफे के कारण लोग महंगा होने पर भी पैसा लगाते है। इसलिए अगर कंपनी अच्छी है तो महंगा शेयर भी खरीद सकते हैं।

Image Source : File

Next : बाप रे! हर महीने देश के पेट्रोलपंपों पर बिकता है कितना पेट्रोल डीजल, आंकड़े कर देंगे हैरान